इन दिनों जहा अहमदाबाद में प्लान क्रेश होने की दुखद घटना सामने आयी थी उसके कुछ दिनों बाद ही केदारनाथ के रूटमें एक हेलीकाप्टर क्रैश हो गया और उसमे करीब ७ लोगो की मोत हो गई आज कल क्रैश होने के समाचार ज्यादा आ रहे है आईये जानते है क्या हुआ था की जिसकी वजह से ये दुखद घटना घाटी है।
कब ओर कहा फटा हेलीकॉप्टर :-
उत्तराखंड के केदारनाथ से फटा आ रहा हेलीकॉप्टर के कुल सात लोग थे जिसमें से एक बच्चा सिर्फ 23 महीने का था यह घटना रविवार को घाटी थी और उसमें करीबन 7 लोगों की मौत हुई बताया जा रहा है कि ये हेलीकॉप्टर गौरीकुंड में आके क्रैश हुआ था ये दर्दनाक हादसे में 23 महीने का छोटा सा बच्चा था जिसकी मौत हो गई इन दोनों जहां प्लेन ओर हेलीकॉप्टर क्रैश की संख्या काफी बढ़ गई है कुछ दिनों पहले 12 जून को अहमदाबाद में भी एक प्लान क्रैश हुआ जिसमें करीब 275 लोगों की जान गई थी जिसमें से 242 पैसेंजर ओर बाकी के 33 लोग वहां के रहने वाले थे जहां ये प्लेन क्रैश हुआ ।
कौनसे विस्तार में ये दुखद घटना बनी:–
उत्तराखण के रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में ये हादसा हुआ है जो कि काफी दर्दनाक है। रविवार को सुबह ये हेलीकॉप्टर केदारनाथ रूट पर क्रैश हुआ । उस हेलीकॉप्टर के कुल सात लोग सवार थे जिसमें से एक तो 23 महीने का बच्चा था । NDRF और SDRF की टीमों को मौके के लिए रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार पता चल रहा है कि ये घटना रविवार को सुबह 5.30 बजे घटी ऐसा बताया जा रहा है और जो हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ उस हेलीकॉप्टर की कंपनी का नाम आर्यन था।
हेलीकॉप्टर क्रैश का सबसे पहले पता किसे लगा?
Kedarnath Helicopter Crash में जब गौरीकुंड में क्रैश होने वाला था उससे पहले वह पर काम कर रही मूल नेपाली महिलाओं को इसके बारे में पता चला ओर उन्हों ने सबको सूचना दी कि यह पर Helicopter Crash हुआ है। इसके बाद हेलीकॉप्टर के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ओर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने हेलीकॉपर के क्रैश होने की पुष्टि की है। इस दर्दनाक हादसे में एक दंपति की मृत्यु हो गई जिसका एक 23 महीने का बच्चा उनके साथ था दो स्थानीय लोग नेगी ओर विक्रम सिंह रावत शामिल है विक्रम सिंह रावत एक बीकेटीसी के कर्मचारी थे।
मृतकों में कौन कौन शामिल थे :–
रविवार को सुबह Kedarnath Helicopter Crash हुआ उसमें कुल 7 लोगों की।मौत हुई थी जिसमें राजकुमार जयसवाल, श्रद्धा जयसवाल, तुष्टि सिंह, विनोद, विक्रम सिंह और कप्तान राजीव शामिल थे। जानकारी। जानकारी से पता चल रहा है कि Kedarnath Helicopter Crash ke कारण जो सब है मृतकों के वह भी जल गए है। यह हेलीकॉप्टर गोरी माई खर्क से ऊपर जंगल में गिर के क्रैश हुआ। हेलीकॉप्टर के इस क्रैश के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुआ लिखा कि जनपद रुद्रप्रयाद में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुख है। यह पोस्ट आप नीचे देख सकते हो।
जरुरी सुचना:- यहाँ पर दी गयी सभी माहिती विभिन्न स्त्रोतों से ली गयी है अगर इसमें कोई गलती दिखे तो आप निचे कमेंट में बता सकते हो और निचे से हमें कांटेक्ट भी कर सकते है।
Read Also:-
1.Ahmedabad plan crash के बारे में सामने आये 5 अजीब संयोग जीने जानके आप भी चौक जाओगे Read more…
2.Tata Altroz Facelift :- गाड़ी अपने लक्जरी लुक और प्रीमियम फीचर्स के साथ सिर्फ 6.60 लाख रुपये में Read more…