share market में आयी धूम मचादेने वाली तेजी जब donald ट्रम्प ने लगाने के बाद रोका टैरिफ Donald trump के tariff के एलान करने से सारे के सारे Global marketमें मंदी का माहौल हो गया था एक दिन में मार्किट 5 से 7 प्रतिसत तक की मंदी दिखा रहे थे उसके साथ हमारे India के share market पर भी मंदी का माहौल बना था जब हमारा Market सोमवार को सुबह खुला तो करीब १००० पॉइंट्स की गिरावट देखने को मिली थी और इसका कारन और कोई नहीं पुरे विश्व में आ रही मंदी था।
Market में आयी मंदी का मुख्य कारन क्या था ?
donald trump ने जब टैरिफ का अनाउंसमेंट किया तो उसी दिन से सरे ग्लोबल मार्किट में मंडी माँ माहौल दिलहना सरु हो गया और करीब २ ३ दिन तक ये चला सबसे ज्यादा प्रभाव dow jones और अमरीका के मार्किट में देखने को मिला क्युकी अब कोई भी वस्तु कोई भी देश से अमरीका जाती है टी वो पहले के मुकाबले ज्यादा महंगी होजायेगी तो उसके लोग वह पर बानी हुई वस्तु का इस्तेमाल करेंगे और इससे make america great जो trump का slogan है वो साकार हो जायेगा इस लिए ये टैरिफ लगाए गए थे ताकि अमरीका का बहार से ज्यादा कुछ इम्पोरट न करना पड़े।
मंदी के बाद क्यों आ रही है तेजी क्या है कारण ?
जब trump ने टैरिफ लगाए थे तब सब market निकगे जा रहे थे लेकिन जब एक दिन ट्रम्प ने कहा की आजसे में 90 दिन के लिए टैरिफ पर रोक लगा रहा हु आज से ठीक 90 दिन बाद यही टैरिफ वापस से लागु हो जायेंगे तो जब ये अनाउंसमेंट किया तो अमेरिका का बाजार सिर्फ 30 मिनिट में 2000 पॉइंट्स ऊपर चला गया था और तबसे सारे के सारे ग्लोबल मार्किट में भी रैली दिखने को मिल रही है तब से हमारा इंडियन का मार्केट जितना गिरा था अब उससे भी ऊपर आ गया है तो यही एक मैं कारन है जिनकी वजह से जो इन्वेस्टर है वो अब इंडिया के मार्किट में इन्वेस्ट कर रहे है और हमारा इंडिया का मार्किट भी ऊपर जा रहा है