Categories: फाइनेंस

Suzlon Energy LTD में आयी तेजी का राज जानकर आप चौक जायेंगे एक्सपर्ट्स के द्वारा दिए गए नए टारगेट जानिए

1.Suzlon Energy LTD में आयी तेजी का राज जानकर आप चौक जायेंगे एक्सपर्ट्स के द्वारा दिए गए नए टारगेट जानिए:-

आज पर शेयर मार्किट का प्रभाव बढ़ता जा रहा है इसी कारण से पिछले दो तीन सालो के अंदर भारत के मार्किट में अच्छी खासी तेजी देखने को मिल रही है। आज कल सभी लोग अपने पैसे को मार्किट में इन्वेस्ट कर रहे है। इसी कारन से 15 मई गुरुवार के दिन मार्किट  ओपन हुआ था। सेंसेक्स करीब 1200 पॉइंट के साथ बढ़कर 82530 पर पहुंच कर बांध हुआ था और ये मार्किट खुलने के कुछ घंटे बाद ऐसा नजारा देखन को मिला था। इसी तरह से निफ़्टी 50 भी मार्किट खुलने के कुछ घंटे बाद 395 पॉइंट के साथ बढ़कर 25062 पर पहुंच कर बंध हुआ था।

2.आईये देखते है की सुजलॉन एनर्जी में कितनी तेजी आयी है:-

तो अगर बात करे हम suzlon की तो ये एक एनर्जी कंपनी है जिसका सीधा सम्बन्ध इलेक्ट्रिसिटी के साथ है तो 15 मई को सुबह मार्किट खुलते समय इसका शेयर 60.10 रुपये पर खुला था और मार्किट बंध होने पर ये 2.19 प्रतिशत से बढ़कर 61.23 रुपये पे बंध हुआ था इसी तरह से सुजलॉन के शेयर पिछले एक सप्ताह में करीब 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है और उसके कई कारन है जो हम आगे बात करेंगे।

3.SUZLON के पिछले साल का रिपोर्ट:-

तो अगर हम बात करते है इसके पिछले 1 साल की तो पिछले एक साल में ये करीब 40 रुपिय का लौ लगाया था और जब बात करते है इसके हाई की तो ये शेयर एक साल के अंदर 86.04 रुपये तक गया है जो इस साल के दौरान बहुत हल चल देखने को मिली है जिसका मैं कारन यही है की ये शेयर अपने का की वजह से मार्किट में देखने को मिलजाता है और लोगो की नजर में आने से ये ट्रेंडिंग भी हो जाता है ।
इस एक साल में इसका मार्किट कैप करीब 83630 करोड़ से बढ़ा है जो की एक कंपनी के हिसाब से देखे तो बहुत बड़ी ग्रोथ मणि जाती है ।

 

4.अगर बात करे ब्रोकरेज फर्म के के रिपोर्ट की:-

मोतीलाल ओसवाल जो एक शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट एप है उनकी तरफ से सुजलॉन को लेकर ये दवा किया जा रहा है की सुजलॉन एनर्जी आने वाले दिनों में काफी अच्छे फायदा अपने इन्वेस्टर्स को दे सकती है। मोतीलाल ओसवाल अपना रिपोर्ट बताते हुए ये कहतेहै की इस साल सुजलॉन एक पोसिटिव रैली दे सकता है जो की पिछले वीक में करीब 9 प्रतिशत की सामान्य रैली देखने को मिली.

5.जानिए क्या है राज इस तेजी के पीछे:-

तो अगर बात करे हम सुजलॉन कम्पनी से जुडी तो इस कम्पनी को हाल  में भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड  कंपनी से 50 मेगा वाट का विंड फार्म प्रोजेक्ट मिला है जोकी एक कारन है जो इन्वेस्टर्स को अपनी और खींच के लेते जाता ह। सुजलॉन का मार्किट शेयर भी बढ़ रहा है क्युकी भारत में सुजलॉन को घर घर से ऑडर मिल रहे है जो कम्पनी का प्रॉफिट भी बढ़ता है और मार्किट कैप भी बढ़ता ह। रोज बढ़ती हुई आर्डर की संख्या के कारन सुजलॉन एनर्जी अपने EPC को भी बढ़ा रही है ताकि जो काम है वो बहुत जल्दी से पूरा हो। EPC का मतलब होता है इंजीनियर, खरीदी और निर्माण ताकि सब काम जल्दी से हो सके और कंपनी ज्यादा मुनाफा कमा सके और मार्किट में भी कम्पनी का नाम बने।

 

जरुरी माहिती :- शेयर मार्किट जोखिम के अधीन है तो आप लोग इस आर्टिकल की माहिती के प्रभाव में आकर कोई इन्वेस्ट ना करे यहाँ दी गयी सभी माहिती विभिन्न स्र्तो से ली गयी है हम कीसी भी प्लेट फॉर्म का यहाँ पर विज्ञापन नहीं कर रहे है जो माहिती यहाँ दी गयी है अगर आपको उसमे कोई भी माहिती ऐसी लगती है जो सही नहीं है और उसमे कुछ बदलाव करने की जरुरत है तो आप हमें निचे जाके कांटेक्ट उस से कॉन्टेक्ट कर सकते है आपका जोभी प्रॉब्लम होगी वो वह से स्लोवे की जाएगी धन्यवाद।

 

:-share market me aayi nayi teji read more….

Jatin pansuriya

hey, इस प्लेटफॉर्म पर आपको ऑटोमोबाइल, एजुकेशन,और कई साडी दूसरी केटेगरी की न्यूज़ सबसे पहले उपलोड करते है।

Share
Published by
Jatin pansuriya

Recent Posts

All The Best Pandya Gujarati Movie (2025) – Cast, Story, Review & Box Office Report

 1. Basic Details About All The Best Pandya Movie Movie Name:- All The Best PandyaRelease…

5 महीना ago

“Bajaj Avenger Cruise 220: आपकी राइडिंग का नया साथी!”

1. इंजन: शहर हो या हाईवे, राइड का मजा Bajaj Avenger Cruise 220 का 220cc…

5 महीना ago

“FREE FIRE MAX Redeem Code 17 june 2025 : 17 जून 2025 के लिए फ्री रिडीम कोड्स से पाएं शानदार इनाम!”

अगर आप Free Fire MAX खेलते हैं तो ये खबर आपके लिए बड़ी खुशखबरी लेकर…

5 महीना ago

Yamaha Fascino 125: स्टाइल और भरोसे का परफेक्ट कॉम्बो, जानिए क्यों है यह बेस्ट स्कूटर!

Yamaha Fascino 125: जो सिर्फ स्कूटर नहीं, एक स्टाइलिश सफर का साथी है सोचिए... सुबह…

5 महीना ago

“Lectrix LXS 2.0: आपका स्मार्ट और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर – जानें क्यों यह है सबसे बेहतरीन विकल्प!”

जब भी हम इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करते हैं, तो हम एक ऐसे साथी की…

5 महीना ago

Bajaj Pulsar N150: स्टाइल, पावर और माइलेज का दमदार कॉम्बो – जानिए पूरी डिटेल

1. इंजन दमदार, राइड शानदार – शहर से हाईवे तक चैंपियन:- जब बाइक की बात…

5 महीना ago